खूंटी : झारखंड
@ The Opinion Today
सखी मंडल की दीदियां सोशल मीडिया के माध्यम से अब सफलता की कहानियां साझा करेंगी। खूंटी जिले में जेएसएलपीएस से जुड़ी दीदियों का आज एकदिवसीय सोशल मीडिया हैंडल्स कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित दीदियों को सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारियां दी गई।
जेएसएलपीएस की डीपीएम और कोऑर्डिनेटर ने बताया कि दीदियां अब अपने बेहतर क्रियाकलापों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड करेंगी। फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप के माध्यम से दीदियां अन्य जिलों की दीदियों की पॉजिटिव कहानियों को फोटो वीडियो के साथ देखेगी। गांव गांव में दीदियां आजीविका संवर्द्धन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील हैं। दीदियों की जुबानी सफलता की कहानियां सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे तक आसानी से पहुंचेगी। सखी मंडल की दीदियों के पास वर्तमान में एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध है। दीदियां अब डिजिटल तकनीक से अवेयर हो चुकी है ऐसे में अब दीदियों के लिए सोशल मीडिया हैंडल करना आसान हो गया है।
दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का संचालन भी अब सखी मंडल की दीदियां कर रही हैं। जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां अब सुदूरवर्ती गांवों तक आसानी से पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां भी अब एक क्लिक में गांव देहात तक पहुंचने लगे हैं।
जेएसएलपीएस की डीपीएम मनीषा सांचा ने बताया कि सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से दीदियां सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां एक क्लिक में ले सकेंगी। साथ ही सखी मंडल की दीदियों की शिकायत और समस्याओं के निवारण तथा धरातल पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव प्राप्त करने में आसानी होगी, सफल महिलाओं की कहानियां एक गांव से दूसरे गांव, एक पंचायत से दूसरे पंचायत, प्रखंड और एक जिला से दूसरे जिले में आसानी से पहुंचेगी। महिलाएं एक दूसरे समूह की दीदियों से सीखेंगी, समझेंगी और समस्याओं का समाधान भी जल्द से जल्द कर पाएंगी। एनआरएलएम, लाइवलीहुड, डीडीयू जेकेवाई, फूलो, झानो आशीर्वाद योजना, टपक सिंचाई परियोजना एवं पलाश से जुड़ी योजनाओं की जानकारियां अब एक फिंगरटिप पर उपलब्ध होंगी। इससे महिलाओं के तेजी से विकास होगा और समस्याओं के समाधान की दिशा में भी सोशल मीडिया बेहतर कदम होगा।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.