रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद फिर एक दौड़ शुरू होगी आगे की पढ़ाई के लिए बेस्ट कॉलेज के चुनाव का। सभी विद्यार्थियों का सपना होता है की वे सबसे बेहतरीन कॉलेजेस में जाकर पढ़ें। देश में कॉलेजों की कमी नहीं लेकिन कई कॉलेजों की फीस अधिक होने की वजह से कई बार स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं। लेकिन कई सरकारी कॉलेज ऐसे हैं जहाँ फीस बेहद ही कम है और पढ़ाई के मामले में ये कॉलेज देश के सबसे बेहतरीन कॉलेजों में गिने जाते हैं।
आप को बता दें की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज की रैंकिंग की जाती है। ये रैंकिंग कई पक्षों वा मापदंड को ध्यान में रखकर की जाती है। जैसे की शिक्षा व शिक्षण का स्तर, इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी वहां का रिजल्ट आदि अन्य बहुत से कारण होते हैं जिनके आधार पर रैंकिंग दी जाती है।
2024 में देश के 6000 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने NIRF रैंकिंग की छठवें संस्करण में भाग लिया। जानिए भारत के 10 सबसे बेस्ट कॉलेज जो इस सूची में अपनी जगह बना पाए ।
मिरांडा हाउस, दिल्ली
मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय तहत आने वाला सबसे प्रचलित महिला कॉलेजों में से एक है। जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के उत्तरी कैंपस में स्थित है। इसकी स्थापना 1948 में हुई थी। इस कॉलेज को 3.61 के सीजीपीए के साथ एनएएसी ग्रेड ए + मान्यता भी प्राप्त है। ये पांचवीं बार है जो की इस कॉलेज को पहला रैंक या कॉलेज केटेगरी में सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुआ है।
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली
NIRF रेटिंग में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन को दूसरा स्थान प्राप्त है। यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध महिला कॉलेज है जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी। इसकी स्थापना स्वर्गीय सर लाला श्री राम ने अपनी पत्नी की स्मृति में की थी। यह कॉलेज कैंपस लाजपत नगर, साउथ दिल्ली में स्थित है। यहाँ कुल 25 पाठ्यक्रम हैं जिस में यूजी, पीजी और विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।
लोयोला कॉलेज, मद्रास
लोयोला कॉलेज ने NIRF रेटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह कॉलेज 1925 में “सोसाइटी ऑफ़ जीसस” के द्वारा स्थापित किया गया था। चेन्नई स्थित यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबद्ध एक स्वयात्त संस्थान है। ये भारत के प्रमुख कॉलेजों में से है जिसे यूजीसी द्वारा उत्कृष्टता कॉलेज के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। यह स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज प्रदान करता है और वाणिज्य , विज्ञान और उदार कला में डिग्री प्रदान करता है । लोयोला कॉलेज मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न शाखाओं में 25 स्नातक, 19 स्नातकोत्तर, 11 एम.फिल और 14 डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है।
सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
सेंट जेवियर्स कोलकाता भारत के 10 सबसे वेस्ट कॉलेज में 4 चौथा स्थान पर है। 1860 में जेसुइट्स सेंट द्वारा इस कॉलेज की स्थापना किया गया था। यह कोलकाता, वेस्ट बंगाल में स्थित है। यह देश का पहला स्वायत्त शैक्षिणिक संस्थान है। इस कॉलेज में 53 पाठ्यक्रम हैं हैं जिनमे कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के विभिन्न विषय हैं। साथ ही व्यावसायिक, स्पेशलाइजेशन कोर्स इत्यादि हैं।
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबंद्ध रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर कॉलेज एनआईआरएफ रेटिंग में पांचवे स्थान पर है। ये कॉलेज लड़कों के लिए आवसीय डिग्री कॉलेज है। इस कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और रिसर्च पीएचडी भी संचालित किये जाते हैं।
PSGR कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन एक महिला कॉलेज है। इस कॉलेज को 1963 में स्थापित किया गया था। ये एक निजी कॉलेज है। यहाँ कुल 25 पाठ्यक्रम और 5 स्ट्रीम्स हैं। ये कॉलेज कोयम्बटूर में स्थित है। ये मिरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज के बाद कोई प्रचलित महिला कॉलेज है तो वो यही कॉलेज है।
प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु
इस कॉलेज की स्थापना 1840 में हुई थी जिसे अंग्रेजों द्वारा किया गया था। यह कॉलेज तमिल नाडु में स्थित है। इस कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है। इस बार की एनआईआरएफ रेटिंग में इस कॉलेज ने 7 वां स्थान प्राप्त किया है।
सेंट स्टीफेन कॉलेज दिल्ली
यह दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज की स्थापना कैम्ब्रिज मिशन द्वारा सन 1881 में की गयी थी। ये दिल्ली के उत्तरी कैंपस में स्थित है। आप को बता दें की दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद सेंट स्टीफेन कॉलेज को भी इसी से संबद्ध कर दिया गया था। इस कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कला, गणित व विज्ञान जैसे विषयों से उपलब्ध कराये गए हैं।
हिन्दू कॉलेज
हिन्दू कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध है और दिल्ली कॉलेज में उत्तरी कैंपस में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी। ये कॉलेज 15 से भी अधिक विभागों से बंटा हुआ है। इस कॉलेज में अनेक विषय है जैसे की हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, वाणिज्य, और संस्कृत आदि पाठ्यक्रमें की शिक्षा दी जाती है।
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स दिल्ली DU से सम्बद्ध है। इसे एसआरसीसी के नाम से भी जाना जाता है जो की 1920 में स्थापित किया गया था। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को NAAC द्वारा A+ ग्रेड के साथ मान्यता प्राप्त है। आप को बता दें की इस कॉलेज को कॉमर्स (वाणिज्य) विषय के लिए कॉलेजों में पहला स्थान प्राप्त है।
#theopiniontoday #indiatop10collage #Miranda_House–Delhi_University #MH–DU #Lady_Shri_Ram_College_For_Women–Delhi University (LSR–DU)
#LoyolaCollege #St. Xavier’sCollege_Autonomous_ Kolkata #vidyamandira #PSGR_Krishnammal_College_for_Women #Presidency_College_Chennai
#St Stephen’s_College #DU #Hindu_College–Delhi_University_HC–DU #hinducollege #Shri_Ram_College_of_Commerce *SRCC
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.