CLAT 2025 : 1 दिसंबर को रांची के तीन सेंटरों पर आयोजित होगी परीक्षा

#CLAT2025

एजुकेशन डेस्क : झारखंड

@ The Opinion Today

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। यह परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जो पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। जो स्टूडेंट क्लैट 2024 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। परीक्षा केंद्र पर क्लैट 2025 एडमिट कार्ड के साथ ही छात्रों को वैलिड फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना अनिवार्य है।

क्लैट 2025 ऑफलाइन मोड में अयोजित होगी।

क्लैट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। पेपर का मीडियम इंग्लिश होगा। इस परीक्षा में पांच सेक्शन से प्रश्न होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स जिसमें जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक से प्रश्न होंगे। क्लैट परीक्षा 2025 में कुल 120 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट को दो घंटे का समय दिया जायेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, स्टूडेंट के प्रत्येक सही उत्तर देने पर एक अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे।

देश के 25 NLU में मिलेगा दाखिला

क्लैट प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश के ख्याति प्राप्त विधि शिक्षण संस्थानों में दाखिला मिलता है। क्लैट 2025 में भाग लेने वाले कॉलेजों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरु, नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) हैदराबाद, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) भोपाल, वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS) कोलकाता आदि शामिल हैं।

रांची में 6 लॉ कॉलेज में मिलेगा प्रवेश

क्लैट में सफल होने वाले अभ्यर्थी रांची के छह लॉ संस्थानों में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी और एलएलएम की डिग्री प्राप्त करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं। इनमें से नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची एकमात्र राष्ट्रीय संस्थान है, जो कंसोर्टियम के अंतर्गत आने वाले 25 एनएलयू में से एक है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज रांची यूनिवर्सिटी, डीएसपीएमयू, छोटानागपुर लॉ कॉलेज रांची, एमिटी यूनिवर्सिटी रांची और झारखंड राय यूनिवर्सिटी में नामांकन का अवसर मिलेगा. इन संस्थानों में नामांकन के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जाता है।

 

#theopiniontoday #Jharkhand #B.Com #education #CLAT2025 #CLAT_2025 #upcommingexam #exam_in_2025 #LAW


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading