पाकुड़: झारखंड
@ The Opinion Today
अबुआ आवास योजना के तहत पाकुड़ जिले के 1500 लाभुकों को एक साथ पक्के घर में प्रवेश कराने का कार्य शनिवार को जिलेभर में संपन्न हुआ। उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने दादपुर पंचायत के मलाईपुर गांव में 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। नारियल फोड़कर और फीता काटकर नव निर्मित आवासों का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में लाभुकों को शॉल और प्रेशर कुकर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाभुकों की खुशी देखते ही बनती थी। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन का दिल से आभार जताया। उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीबों के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ी पहल है। डीसी व टीम ने हिरणपुर के डांगापाड़ा पंचायत में दो लाभुकों – महादेव यादव और संजय साहा – को उनके नए घर की चाबी सौंपी और गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया।जिले के सभी प्रखंडों में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ, जिसमें पाकुड़ प्रखंड में 500, हिरणपुर में 200, लिट्टीपाड़ा में 200, अमड़ापाड़ा में 100, महेशपुर में 300 और पाकुड़िया में 200 लाभुकों को घर मिला
_____________________________________
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.