रांची : झारखंड
@The Opinion Today
झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची के बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के 25 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त किया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा का परिणाम 19 मार्च को जारी किया गया है।गेट की परीक्षा में 8 विद्यार्थियों का रैंक 1000 के अंदर है। बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के सभाजीत मांझी ने 253 वां रैंक प्र्राप्त किया है, अलिकट्टी रविंद्र को 380 , नितेश कुमार को 431 , कोंडा पति भार्गव को 666 , बंटी कुमार को 710 , सौरव यादव को 904 , अंकित कुमार को 976 , सत्यम सिंह ने 976 वा रैंक प्राप्त किया है।
दो विद्यार्थियों नितेश कुमार एवं राहुल कुमार ने इस बार दो विषयों में गेट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त किया है।
माइनिंग इंजीनियरिंग के 25 विद्यार्थियों के एक साथ गेट परीक्षा में सफल होने पर झारखंड राय विश्वविद्यालय की चांसलर प्रो० डॉ ० सविता सेंगर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करते हुए विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है। विद्यायर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी बेहतर माहौल प्रदान किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में विद्यार्थियों ने देश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं जैसे सीयूईटी, जी पैट , सीएस में सफलता प्राप्त किया है। सरकारी क्षेत्र की नियुक्तियों में भी कई छात्र छात्रों ने सफलता अर्जित किया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० पीयूष रंजन ने गेट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा की विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को भी महत्त्व देता है। पूर्व में भी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। इतनी अधिक संख्या में छात्रों की सफलता के पीछे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा , कठोर प्रशिक्षण एवं माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों की कड़ी मेहनत शामिल है।
झारखंड राय विश्वविद्यालय माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों ने विद्यारर्थियों की सफलता पर प्रत्तिक्रिया देते हुए कहा की झारखंड में निजी विश्वविद्यालयों में केवल यहाँ माइनिंग करने वाले विद्यार्थियों ने इतनी बड़ी संख्या में इस वर्ष सफलता प्राप्त किया है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #jru #Jharkhand Rai University
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.