लातेहार : झारखंड
@ The Opinion Today
झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा के किसान पिछले दो दिनों से चटुआग डैम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का फोटो और मांग से जुड़ी पोस्टर लेकर अर्धनग्न अवस्था में जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन चला रहे हैं।
अन्नदाताओं की यह अर्धनग्न तस्वीर सोशल मीडिया और अखबारों में प्रकाशित खरबों के साथ तेजी से वायरल हो रही है।
किसानों की मांग है कि चंदवा प्रखंड के टोरी स्थित रेलवे स्टेशन पर फ्लाई ओवर ब्रिज और फुट ब्रिज का निर्माण अविलंब चालू किया जाए।
आंदोलन में शामिल किसानों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग जाम के कारण उन्हें परेशानी होती है ।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अयूब खान के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और सीएम हेमंत सोरेन ने 3 अप्रैल 2021 को टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था तब कहा गया था कि 2 वर्षों के अंदर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा । इस काम के लिए छह बार टेंडर निकाला गया लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है । किसानों ने जल सत्याग्रह का यह कदम जन हित में उठाया है ।
टोरी चंदवा रेलवे फाटक ट्रेनों की आवाजाही के कारण घंटों बंद रहता है जिसके कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.