रांची: झारखंड
@The Opinion Today
मांडर में रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित निर्माणाधीन मलटोटी पुल के डायवर्सन पर कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से सीयूजे (सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड) के एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह नौ बजे की है। मृत छात्र 24 वर्षीय देवदास मंडल प. बंगाल के सुंदरवन के कन्हाई मंडल के पुत्र थे। वहीं 23 वर्षीया ऐश्वर्या बसाक हावड़ा निवासी श्यामल बसाक की पुत्री थी।
इधर, घटना से आक्रोशित सीयूजे के छात्र और स्थानीय ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ को सुबह 945 बजे से जाम कर दिया। जाम की वजह से देर रात तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं।
जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या पीजी जीओ इनफॉर्मेटिक्स की छात्रा थी। वहीं देवदास जेआरएफ की पढ़ाई कर रहा था। दोनों बाइक से सीयूजे के ब्रांबे स्थित पुराने कैंपस से रिंग रोड के मनातू स्थित नए कैंपस में क्लास करने जा रहे थे। मलटोली पुल के डायवर्सन पर कोयला लदे ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं मांडर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चान्हो के पकरियो निवासी चालक रकीब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीयूजे के पीआरओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि नए कैंपस में सभी छात्रों के लिए हॉस्टल की जगह नहीं है, इसी कारण ब्रांबे स्थित पुराने कैंपस में पीजी स्कॉलर के रहने की व्यवस्था है। बस सुविधा भी है, लेकिन कुछ विद्यार्थी बाइक से ही आना-जाना करते हैं। वहीं मांडर सीओ चंचला कुमारी ने कहा कि सड़क जाम कर रहे छात्रों की जो भी मांगे हैं, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा
मांडर के मलटोटी पुल के पास दुर्घटना के बाद लगभग 930 बजे से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शव के साथ स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्य सड़क जाम कर दी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना था कि इस स्थान पर जो हादसे हो रहे हैं उसकी पूरी जिम्मेवारी पथ परिवहन विभाग की है। तीन साल से एनएचएआई इस स्थान पर एक पुल का निर्माण नहीं करा पाया है
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #CUJ #CUJ_news
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.