रांची : झारखंड
@ The Opinion Toda
1600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
एस एम ग्रुप ने चतरा जिले में निवेश में रूचि दिखाई है। एस एम स्टील एंड पॉवर लिमिटेड चतरा में 1600 करोड़ रूपए का निवेश करने को लेकर इक्षुक है। फ़रवरी 2025 में कोलकाता में संपन्न हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उद्योगपतियों की एक बैठक हुयी थी जिसमें राज्य में 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले थे। निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन इकाई लगाने की इकक्षा जताई थी।
इसमें एक प्रस्ताव एस एम स्टील एंड पॉवर लिमिटेड का चतरा में 1600 करोड़ रूपए के निवेश का भी था। एस.एम. ग्रुप खनिज , अयस्क तथा इस्पात निर्माता आयातक निर्यातक कंपनी है। कंपनी ने झारखण्ड में 8485 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
राज्य सरकार आये निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतरने में जुट गयी है। जल्द ही एमओयू की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा। चतरा में 2015 में नेशनल मिनिरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्टील प्लांट लगाने के लिए सर्वे किया था। 2016 में राज्य सरकार ने NMDC को प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी भेजा था।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.