रांची : झारखंड
@The Opinion Today
पीएम आवास के बाद अब आई गरीबों के लिए स्वाभिमान अपार्टमेंट योजना जल्दी कीजिए…
केंद्र सरकार की स्वाभिमान आवास योजना भारत में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को किफायती आवास उपलब्ध कराती है। यह योजना शहरी गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार की व्यापक ‘सभी के लिए आवास’ पहल का एक हिस्सा है। इस योजना के तहत सरकार ने दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट जैसे अपार्टमेंट का निर्माण किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों दिल्ली के अशोक विहार में स्वभिमान अपार्टमेंट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। झुग्गी-झोपड़ी (JJ) क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नए फ्लैट बनाए गए हैं। यह दिल्ली डेवलेपमेंट बोर्ड DDA की दूसरी स्लम पुनर्वास परियोजना है। इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गीवासियों को बेहतर और स्वस्थ जीवन देना है। सरकार ‘सभी के लिए आवास’ के अपने वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है। जिस जगह पहले झुग्गियां थीं, वहां फ्लैट बनाए गए हैं। इन्हें ही स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है।
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #स्वाभिमान_अपार्टमेंट_योजना
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.