विधानसभा चुनाव 2024: राज्य में 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा हुए: के रवि कुमार

arms

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

 

140 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी हैं। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। उनपर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने युक्त जानकारी शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी के तहत राज्य के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमें से 13,634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं। वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए है। 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गई है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया की राज्य में 44,015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनाव में 28,471 और दूसरे चरण में 15,544 सर्विस वोटर हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की तैयारी चल रही है। वहीं वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो जायेगी।

 

#theopiniontoday #jharkhandelections2024 #Jharkhandnews #Jharkhandnewsupdate #jharkhandelectionupdates #electionupdates #theopinionfact #electioncommissionjharkhand #ECI #armsseasedinjharkhand


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading