चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
बरगद बाबा हमारी विरासत की पहचान और संस्कृति का आईना
विरासत हमारी पहचान और संस्कृति का आईना है जो हमें यह बताती है कि हम कौन हैं और कहां से आए हैं। हमारे आने वाली पीढ़ियां भी इस समृद्ध विरासत को जान सकें और उसका सम्मान करें यह हमारी जिम्मेदारी है।
चतरा जिला मुख्यालय स्तिथ पुरानी कचहरी के बीचोबीच खड़ा यह बरगद का पेड़ केवल एक पेड़ नहीं बल्कि अपने आप में एक इतिहास है। यह पेड़ दिखने में जितना विशाल है उतना ही ऐतिहासिक रूप से समृद्ध भी। बरगद का यह पेड़ चतरा शहर की एक महत्वपूर्ण पहचान है और स्थानीय लोगों के लिए गर्व का विषय भी है।
इस पेड़ की शाखाओं से निकलने वाली जटाएं जमीन में गहरी उतरकर तने का रूप ले चुकी हैं । दूर से देखने पर यह पेड़ जंगल के होने का आभास कराता है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह 200 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ है और अपना ऐतिहासिक महत्व रखता है। बरगद बाबा की विशालता और ऐतिहासिक महत्व बची रहे इसके लिए ठोस पहल की जरूरत है।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.