रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
झारखंड में युवा मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6 महीने माह में 2.55 लाख बढ़ी है, वहीं बीते 5 सालों में दोगुना से ज्यादा हो गयी है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव-2019 में राज्य में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 5 लाख 49 हजार 619 थी। लोकसभा चुनाव 2024 में यह संख्या बढ़कर 9 लाख 29 हजार 71 हो गई। विधानसभा चुनाव 2024 (15 अक्टूबर 2024 तक) में 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़कर 11 लाख 84 हजार 150 पहुंच गयी है। यानी बीते 6 माह में युवा मतदाताओं की संख्या में जहां 02 लाख, 55 हजार, 79 का इजाफा हुआ है। वहीं 2019 के विधानसभा से 2024 के इस विधानसभा चुनाव के बीच 5 सालों में राज्य में युवा मतदाता 06 लाख 34 हजार, 531 हो गए।
चुनाव आयोग के अनुसार बीते विधानसभा चुनाव में राज्य में नि:शक्त मतदाओं की संख्या 03 लाख, 66 हजार 204 थी, जो वर्तमान चुनाव में बढ़कर 03 लाख, 67 हजार 625 पहुंच गयी है। बीते लोकसभा चुनाव में राज्य में 4531 सर्विस वोटर थे, जो वर्तमान चुनाव में घटकर 43995 रह गए हैं।
#theopiniontoday #Jharkhand #election #2024#Sweep #electioncommissionJharkhand #voter awareness #VoteDeneChalo #sweepicon #firstphaseelectionjharkhand @ECI #firsttimevoters
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.