रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET UG 2025 की संभावित तारीखों का ऐलान किया है। इधर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट यूजी एग्जाम के अगले सत्र से एग्जाम पैटर्न में बदलाव को लेकर सिफारिश मिली है। NTA की परीक्षाओं में सुधारों के लिए गठित उच्चस्तरीय कमेटी ने प्रयोग के तौर पर NEET UG 2025 में हाइब्रिड मोड सिस्टम लागू करने की सिफ़ारिश की है। अगर ऐसा होता है तो अब एग्जाम का आयोजन हाइब्रिड मोड में करवाया जा सकता है।
नीट यूजी में हो सकते हैं बड़े बदलाव
देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा पास करना जरूरी है। नीट परीक्षा UG और PG दोनों स्तरों पर होती है। विदेशी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए भी नीट क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है। साल 2025 से नीट पेपर पैटर्न, एग्जाम मोड, परीक्षा केंद्रों आदि में बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है हालांकि अभी तक एनटीए या मेडिकल काउंसिल ने इस पर कोई मुहर नहीं लगाई है।
NEET परीक्षा में क्या हो सकते हैं बदलाव
- हाइब्रिड मोड सिस्टम लागू करने की अनुशंसा
- 2 चरणों में परीक्षा संपन्न कराने पर जोर
- नीट यूजी परीक्षा में बार बार शामिल होने पर लग सकता है नियंत्रित
परीक्षा केंद्रों में बदलाव संभव
पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से लेकर 16 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई गई थी। इसके बाद कुछ समय के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू की गई थी। परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को करवाया गया था वहीं इसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था।
नीट परीक्षा में 720 अंक के लिए बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 20 मिनट का समय प्रदान किया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक प्रदान किये जाते हैं। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है, ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाती है।
#theopiniontoday#NEET #NEETUG #hybride #NBEMS
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.