बिहार की बेटी: ऑपरेशन सिंदूर को अनोखे अंदाज में किया सलाम

operation sindoor 01

जहानाबाद : बिहार

@ The Opinion Today

12 हजार फीट की ऊंचाई से ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर किया स्काई डाइविंग

जहानाबाद की रहने वाली अनामिका शर्मा ने अपने कर्तव्य से एक बार फिर जिला एवं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है । इस बार देश की सबसे कम उम्र की स्काई डाइवर ने भारतीय सेना को अनोखे अंदाज में सलामी दी है। अनामिका ने थाईलैंड के बैंकॉक में 12,000 फीट की ऊंचाई पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लहराया है। अनामिका ने 5 जून को ऑपरेशन सिंदूर के नाम का ध्वज लेकर लगभग 12000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग किया उनके इस कारनामे से उनके गांव के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि अनामिका शर्मा एक बहादुर लड़की है उस बेटी पर पूरे गांव ही नहीं पूरे समाज एवं जिले का नाज है ।आपको बताते चलें की 5 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे यह छलांग लगाई गई । अनामिका शर्मा के पिता एक फौजी है।

skydive 01 e1749609686487

अनामिका के दादा सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष के परिणाम से ही कुछ अच्छा निकलकर सामने आता है। यह बताकर काफी अच्छा लग रहा है, एक छोटे से कस्बे से बाहर आकर इतनी बड़ी बड़ी छलांग लगा रही है।

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर को लगभग एक महीना बीत गया है।सेना के सम्मान में पूरे देश से तिरंगा यात्रा निकाली गई । अनामिका ने उसी शौर्य को सलाम करते हुए 12 हजार की फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अनोखे स्टाइल में देश की सेना को सम्मान देने का काम किया है।

Theopiniontoday

अनामिका शर्मा का पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहते हैं। उनके पिताजी का नाम अजय कुमार शर्मा हैं, जो की रिटायर्ड एयरफोर्स जवान हैं। इससे पहले भी अनामिका शर्मा ने थाईलैंड के बैंकॉक में ही कुंभ ध्वज फहराया था। उस समय से ही बिहार की बेटी चर्चा में थीं। अनामिका शर्मा बिहार के जहानाबाद जिला स्थित कनौली गांव की रहने वाली हैं।पैतृक घर पर उनके दादा रहते हैं। पिताजी की नौकरी हो गई, जिसके चलते अनामिका का परिवार प्रयागराज में रहने लगे। अनामिका शर्मा के गांव के लोगों का भी कहना है कि हम लोगों को अपने गांव के बेटी के द्वारा किए गए कारनामे से छाती चौड़ा हो गया है।

 


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading