रांची : झारखंड
@The Opinion Today
शहीद उधम सिंह ने माईकल ओ ड्वायर को कितनी गोलियां मारी थी ?
13 मार्च, 1940 का दिन था, जगह लंदन के कैक्सटन हॉल जहाँ ईस्ट इंडियन एसोसिएशन की मीटिंग थी। महारथी उधम सिंह ने 21 वर्ष की तपस्या के बादजलियांवाला बाग हत्याकांड के दरिंदे हत्यारे अंग्रेजी लकड़बग्घे माईकल ओ ड्वायर का खुलेआम शिकार किया था।
“सेवा देश दी जिंदड़ीए बड़ी ओखी, गल्लां करनियां ढेर सुखालियां ने, जिन्हां देश सेवा विच्च पैर धरया, ओहना लख मुसीबतां झेलियां ने।” शहीद उधम सिंह पसंदीदा नज़्म थी। उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। उनके बचपन का नाम शेर सिंह था। 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में उन्होंने सबके सामने माइकल ओ डायर को 6 गोलियां मारी थी।
1919 का जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय माइकल ओ डायर ही पंजाब का गवर्नर था। इस नरसंहार को देखने के बाद उधम सिंह ने स्वतंत्रता की लड़ाई में कूदने और इस अपमान का बदला लेने की प्रतिज्ञा की थी। उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #शहीद_उधम_सिंह #UdhamSingh
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.