चतरा : झारखंड
भाजपा ने शनिवार की शाम अपने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने युवा नेता उज्ज्वल दास को टिकट दिया है। भाजपा के उम्मीदवारों की सूची सामने आने के बाद अब सभी निगाहें बीजेपी के सहयोगी दल जदयू और लोजपा पर टिकी है। जदयू को मिली दो सीटों पर पहले से ही नाम स्पष्ट है कि कौन उम्मीदवार होगा लेकिन पेंच चतरा विधानसभा सीट को लेकर फंसा है। एनडीए के सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत यह सीट लोजपा रामविलास को दी गई है।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि अपनी इस परंपरागत सीट पर बीजेपी विपक्षी दलों को वाक् ओवर देने के मूड में नहीं है।चतरा बीजेपी की परंपरागत सीट रही है। इसे देखते हुए पार्टी ने माना जा रहा है कि बीजेपी अपने किसी वरिष्ठ नेता का नाम आगे करेगी और लोजपा उसे अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी।
शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में लोजपा के झारखंड प्रभारी और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि बीजेपी चतरा सीट पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाएगी।
इस प्रकार के प्रयोग बीजेपी पहले भी कर चुकी है जिसमें सिंबल सहयोगी दल का होता है और प्रत्याशी बीजेपी का।
माना जा रहा है कि लोजपा भी इस सीट पर अगले एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का विधिवत ऐलान कर देगी।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.