रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
BSF का दीक्षांत परेड, 354 नव आरक्षकों ने देश की सुरक्षा की ली शपथ
हजारीबाग के मेरु में सीमा सुरक्षा बल के दीक्षांत परेड समारोह में आयोजन किया गया. जिसमें 354 नव आरक्षकों ने देश की सुरक्षा की शपथ ली। परेड में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के जवान शामिल हुए। 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन एवं साधना के पश्चात बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर जवान दीक्षांत परेड में शामिल होते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उपस्थित थे जिन्होंने परेड की सलामी ली।
महामहिम ने अपने संबोधन में कहा दीक्षांत परेड के बाद आप औपचारिक तौर पर, सीमा सुरक्षा बल जो कि भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है के सदस्य बन गए हैं. बल में कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं । उन्होंने नवआरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा की अपने अपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर राष्ट्र-सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
#theopiniontoday #bsf #merucamp #hazaribagh #governerjharkhand #Jharkhandgovernor #santoshGangwar
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.