रांची : झारखंड
@The Opinion Today
आज का दिन जब तक ख़त्म होगा अरबों तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड और शेयर की जा चुकी होंगी। इंटरनेट यूजर औसतन रोज 6 घंटे से अधिक समय गुजारते हैं। क्या सोशल मीडिया और इंटरनेट पर दिखने वाली तस्वीरें दुनिया को देखने के हमारे नज़रिए पर भी असर डालते हैं ? एक मशहूर कहावत है कि एक तस्वीर हजार शब्दों पर भारी हैं। अगर यह सच है तो पिक्चर या तस्वीर की मारक क्षमता आप समझ सकते हैं। अब सवाल यह की सोशल मीडिया और इंटरनेट पर दिखने वाली तस्वीरें हम तह पहुँचती कैसे हैं। ये तस्वीरें हमारे सोशल मीडिया फीड, हमारे सर्च रिज़ल्ट और हमारे द्वारा ब्राउज़ की जाने वाली वेबसाइट और मैसेजिंग ऐप्स और ईमेल्स के जरिए भी पहुंचा करती हैं।
क्या तस्वीरें जेंडर सोच में बदलाव लाने में सफल हैं ?
इस साल की शुरुआत में छपी एक स्टडी ने गूगल, विकिपीडिया और इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमबीडी) पर मौजूद तस्वीरों का विश्लेषण किया स्टडी में इस बात पर ख़ास ध्यान दिया गया था कि जब लोग किसान, सीईओ और टीवी रिपोर्टर जैसे पेशों के बारे में सर्च करते हैं, तो उन्हें किस जेंडर की तस्वीर ज़्यादा देखने को मिलती है। नतीजे चौंकाने वाले लेकिन जेंडर और रूढ़िवादी सोच को मजबूती से प्रदर्शित करने वाले थे।
उदाहरण के तौर पर प्लंबर, डेवलपर, इंवेस्टमेंट बैंकर और हार्ट सर्जन जैसे पेशों में पुरुषों की तस्वीरें ज़्यादा दिख रही थी. वहीं हाउस कीपर, नर्स, चीयरलीडर, बैले डांसर जैसे पेशों में महिलाओं की तस्वीरें दिख रहीं थी।
क्या AI भी पूर्वाग्रहों का शिकार है ?
दुनिया भर में AI का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन दुनिया में भी इसका भरपूर दखल है। इंटरनेट पर शेयर हो रही तस्वीरें किस तरह से AI मॉडल में इस्तेमाल हो रही है किसी से छुपी नहीं हैं। अगर आप AI की मदद से डॉक्टर, वकील, वैज्ञानिक, कॉमेडियन, कवि, शिक्षक, न्यूट्रिशनिस्ट, थॉट लीडर, सीईओ और विशेषज्ञों की तस्वीरें बनाये और फिर डेंटल, हाइजीनिस्ट, नर्स और हाउसकीपर जैसे शब्दों के जरिये पिक्चर क्रिएट करें तो दो या तीन नतीजों को छोड़कर फर्क साफ़ दिख जायेगा। एक ख़ास पैटर्न भी आपको देखने को मिलता है अधिकांश तस्वीरों में कम उम्र और स्मार्ट लोगों की तस्वीरें ही आपके सामने बनकर आती हैं।
इस तरह की तस्वीरों के प्रभाव और हमारी सोच को बदलने वाला कारक आने वाले समय के लिए कोई अच्छी तस्वीर नहीं पेश करता। आईना कभी झूठ नहीं बोलता और तस्वीरें पक्षपाती हो जाए तो संवाद और संचार को अवरोधित करते हैं।
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #AI #AI_year_2025
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.