चतरा : झारखंड
@The Opinion Today
हजारीबाग में पहली बार कैनरी बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह बर्ड फेस्टिवल आम जनता को प्रकृति के साथ जोड़ने का नवीन प्रयास है। आयोजन के जरिए हजारीबाग और इसके आसपास के इलाकों में कौन से पंछी पाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान करना है। कार्यक्रम में वन विभाग के पदाधिकारीयों के साथ-साथ समाज के कई लोग, पर्यावरण प्रेमी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम के संयोजक एवं हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण से जोड़ा जाना और स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है साथ ही वर्ल्ड लाइव फोटोग्राफी के लिए लोगों को जानकारी दी जा सके ।
बच्चों में बर्ड वाचिंग को लेकर उत्सुकता रहती है । कार्यक्रम उन्हें प्रकृति और पक्षियों को समझने में सहायक साबित होगा।इसके जरिए बर्ड फोटोग्राफी के बारे में भी जागरूकता बढ़ेगी।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #chatra #कैनरी_बर्ड_फेस्टिवल #वनरक्षक #प्रकृति #पार्क # पक्षी # त्योहार #कन्हारी #कैनरी #hazaribagh #hazaribagnews
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.