चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
ट्रेन से चंडीगढ़ ले जाने की थी योजना।
रांची के तुपुदाना से आई थी अफीम की खेप।
गिरफ्तार व्यक्ति ने किया दो नामों का खुलासा।
चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव में चतरा पुलिस ने अवैध अफीम की खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गिद्धौर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 23.340 किलोग्राम अवैध अफीम और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताए गई है।
पुलिस ने इस अभियान में गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव निवासी संतोष कुमार, पिता होरिल दांगी, को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार पर अवैध अफीम की तस्करी का आरोप है। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।
गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुट गई है। यह कार्रवाई चतरा पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
___________________________________________
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.