रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
नेता और मुद्दे नए- पुराने, सभी सीटों पर हैवीवेट कैंडिडेट
पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभा सीट जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, पोटका, बहरागोड़ा, जुगसलाई और घाटशिला में पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। इन सीटों पर पिछली बार की तुलना इस बार राजनीतिक परिदृश्य बदला हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जदयू से चुनावी समझौता नहीं था। इसकी वजह से भाजपा अकेली लड़ी और सभी छह सीटों पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। परंतु इस बार भाजपा का आजसू और जदयू के साथ ही लोजपा से भी गठबंधन है।
बात जमशेदपुर पूर्वी सीट की करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के डॉo अजय कुमार और भाजपा की पूर्णिमा साहू के बीच है। पूर्णिमा साहू पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुत्र वधु हैं और रघुवर दास यहां से लगातार पांच बार जीत चुके हैं।
उधर, जमशेदपुर पश्चिम सीट से इस बार पूर्वी के विधायक सरयू राय एनडीए के घटक जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ताल ठोंक रहे हैं। उन्हें इस बार सरयू राय से तगड़ी चुनौती मिल रही है, क्योंकि उन्हें भाजपा और आजसू का भी समर्थन प्राप्त है। हालांकि भाजपा के ही बागी विकास सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हार-जीत के समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं।
जुगसलाई ऐसी सीट रही है, जिसपर दो बार आजसू का कब्जा रहा है। परंतु पिछली बार भाजपा के प्रत्याशी दे देने की वजह से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को हार का सामना करना पड़ा था। यह सीट पर इस बार फिर से आजसू ने रामचन्द्र सहिस को प्रत्याशी बनाया है। इस बार भाजपा और आजसू के बीच गठबंधन से उनकी स्थिति मजबूत दिखायी पड़ रही है।
इधर, बहरागोड़ा सीट से दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा के उम्मीदवार है जिनका मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के समीर कुमार मोहंती से होना है, जो वर्तमान में विधायक हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
वहीं पोटका से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार संजीव सरदार का सीधा मुकाबला भाजपा की मीरा मुंडा से हैं। मीरा मुंडा पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के बड़े आदिवासी चेहरों में शुमार अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं। बात घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की करें तो भाजपा ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है। श्री सोरेन पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्हें झामुमो के प्रत्याशी और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे रामदास सोरेन से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस सीट से झारखंड पीपुल्स पार्टी की ओर से सूर्य सिंह बेसरा भी ताल ठोंक रहे हैं।
वैसे तो पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है लेकिन कुछ प्रत्याशी अपनी मजबूत उपस्थिति से मुकाबले को त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश में लगे हैं। इन क्षेत्रों में प्रमुख मुद्दे बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, और स्थानीय रोजगार की कमी के अलावा बस्तियों पर मालिकाना हक, बंद पड़े उद्योग और माइंस को फिर से शुरु कराना भी रहा है।
#theopiniontoday #jharkhandelections2024 #Jharkhandnews #Jharkhandnewsupdate #jharkhandelectionupdates #electionupdates #theopinionfact #electioncommissionjharkhand #ECI #armsseasedinjharkhand #eastsinghbhum
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.