कोल इंडिया हरित समृद्धि से किसानों को बनाएगा शसक्त

WhatsApp Image 2024 12 08 at 16.42.23 2ddf7f95

चतरा : झारखंड

@ The Opinion Today

CCL टंडवा और सिमरिया के 2000 किसानों को देगा प्रशिक्षण

चतरा जिले के टंडवा एवं सिमरिया क्षेत्र के 2000 किसानों को किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, अधिक पैदावार, और आय में वृद्धि के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा I इस दौरान किसानों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से दो दिवसीय जागरूकता एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कोल इंडिया लिमिटेड CIL के सीएसआर की पहल हरित समृद्धि का उद्देश्य टंडवा और सिमरिया प्रखंडों के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से परिचित करवा कर अधिक पैदावार और आय में वृद्धि के माध्यम से जोड़कर सशक्त बनाना है। अभियान के तहत 2000 हजार किसानों को जोड़ा जाना है जिसके लिए 60 गांवों में 60 डेमो प्लॉट स्थापित किए गए हैं। जो स्थायी कृषि में सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा इसके अलावा एक मॉडल फार्म भी बनाया जा रहा है I

WhatsApp Image 2024 12 08 at 16.42.23 8ba589d1

इसे कार्यक्रम को सफल बनाने में कोल इंडिया लिमिटेड , सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड , और रूट्स फाउंडेशन का सहयोग मिल रहा है।

टंडवा के सेरनदाग में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में आम्रपाली-चन्द्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुरुआत किया Iइस अवसर पर रूट्स फाउंडेशन के निदेशक नें बताया की हमारे लिए झारखण्ड नयी जगह है। लेकिन हमारे लिए किसानों को प्रशिक्षण देकर उनकी आय में बढ़ोतरी करने का अनुभव वर्षों का है। हमारे प्रशिक्षण से हरियाणा पंजाब के हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं और हम आशा करते हैं की यहाँ के किसान भी लाभान्वित जरुर होंगे।

अम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने भी इन विचारों का समर्थन करते हुए किसानों को विभिन्न फसलों की विशेष जरूरतों को समझने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिटटी के जांच प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों से इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाने की अपील की I

#theopiniontoday #jharkhand #CCL


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading