पटना : बिहार
@ The Opinion Today
बुद्ध सर्किट में बनारस – सारनाथ वाया डोभी – बोधगया तक होगा सड़क का निर्माण
फोर लेन और सिक्स लें के बाद अब बिहार में एक्सप्रेस वे बनाने की शुरुवात हो चुकी है। बुद्ध सर्किट नाम से जाने जाने वाले इस एक्सप्रेस वे का निर्माण बनारस – सारनाथ वाया डोभी – बोधगया तक होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्र्यालय के मंत्री नितिन गड़करी ने गुरुवार को बोधगया में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क पर 7 हजार करोड़ का खर्च आने वाला है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कल बिहार में 3 हजार 700 करोड़ की लागत से 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
#theopiniontoday #Bihar #biharupdate #newsbihar #biharexpressway #buddha #sarnath #bodhgaya
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.