रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,भाकपा माले ने आज रांची में अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र जारी करने के साथ पार्टी के शुभेंदु सेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी कुल चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। निरसा,सिंदरी और बगोदर विधानसभा सीट पर पार्टी अपना प्रत्याशी स्वतंत्र रूप से खड़ा कर रही है। जबकि धनवार विधानसभा सीट पर पार्टी का झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा। शुभेंदु सेन ने कहा कि घोषणा पत्र में पार्टी में माना है कि किसी भी हालत में झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनने देनी है। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्थानीयता का मुद्दा पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में है। स्थानीयता के संबंध में उन्होंने कहा कि अंतिम सर्वे को आधार मानकर स्थानीय नीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के तृतीय और चतुर्थ वर्ग की रिक्तियां में स्थानीय लोगों को ही जगह मिलनी चाहिए जबकि निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी 75% रिक्तियां स्थानीय लोगों के लिए होनी चाहिए। शुभेंदु सेन ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन का कोई साझा घोषणा पत्र जारी नहीं होने वाला है। इंडिया गठबंधन 11 सूत्री गारंटी जारी कर सकती है।
#jharkhandelections #Election2024 #jahrkhandupdate #theopiniontoday #भाकपामाले #JMM #NDAalliance #cpim #pressconferance #bjp
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.