चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
नशे के व्यापार पर हेमंत सरकार का प्रहार
- पोस्ते की अवैध खेती और अफीम का व्यापार करने वालों पर कसेगा शिकंजा।
- नशे का व्यापार करने वालों की संपत्ति होगी अटैच।
- गृह सचिव एवं डीजीपी के नेतृत्व में हुई हाई लेवल बैठक।
- 34 थाना प्रभारियों से ली गई जमीनी जानकारी।
चतरा जिला मुख्यालय में आज विधि व्यवस्था एवं अफीम विनष्टीकरण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, गृह सचिव वंदना डाडेल सहित आईजी अभियान ए वी होमकर, आई जी सीआईडी, असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर अलावा चतरा,लातेहार, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान तीनों जिलों के 34 थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में विधि व्यवस्था ,अफीम विनष्टीकरण और जमीनी जानकारियां प्राप्त की गई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि जिले को अवैध पोस्ते की खेती से मुक्त किया जाएगा। अफीम विनष्टीकरण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पोस्ते की अवैध खेती और इसके खरीद फरोख्त में लगे बड़े व्यापारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। जबकि राज्य की गृह सचिव वंदना डाडेळ ने कहा कि अफीम के व्यापार और खेती में संलग्न लोगों की संपत्ति अटैच करने पर विचार किया जा रहा है। बैठक में अफीम विनष्टीकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान, प्रखंड स्तर पर अफीम के खेती के विरुद्ध आम लोगों की राय जानने का प्रयास भी बैठक में किया गया है। बैठक से पूर्व चतरा के उपायुक्त रमेश घोलप एवं जिले के पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने हैलीपेड जाकर अतिथियों का स्वागत किया और बुके देकर सम्मानित किया।
#theopiniontoday #jharkhand #अफीम #hemantsoren #DGP_Jharkhand #jharkhandpolice #crime
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.