कोडरमा : झारखंड
@ The Opinion Today
हजारीबाग जिले में बड़कागांव के जोराकाट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगे वाहनों को अपराधियों ने सोमवार की रात आग के हवाले कर दिया था। मंगलवार को सुबह जैसे ही यह घटना प्रकाश में आई तो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों में भय देखने को मिला
दरअसल कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगी मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज एजेंसी के वाहनों को अपराधियों ने सोमवार की रात आग के हवाले कर दिया। यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए चरही बड़कागांव के जोराकाट तक बनाई जा रही थी। अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर को आग लगाकर जला दिया। कंपनी के मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। लगभग 35 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच करते हुए जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर स्वयं जाकर जानकारी ले रहे है। पदाधिकारीयों को विशेष रूप से दिशा निर्देश निर्गत किया गया है।
________________________________________________
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.