रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
भारतीय जनता पार्टी से बगावती रुख अपनाते हुए कांके विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता कमलेश राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा सांसद दीपक प्रकाश और डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने कल उनसे आवास पर मुलाकात की और पार्टी हित को देखते हुए नामांकन वापस लेने का आग्रह किया था। इस मामले पर विचार करते हुए कमलेश राम ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन बताया कि राज्य और राष्ट्रहित को देखते हुए उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया है। अब वह कांके विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के साथ क्षेत्र की जनता के मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़मू इलाके में एक डिग्री कॉलेज, ठाकुर गांव में किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज और टेक्सटाइल फैक्ट्री खोलने का आश्वासन उन्हें मिला है। कमलेश राम ने कहा कि वह पहले भी भारतीय जनता पार्टी में थे और आगे भी वे भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।
WATCH THE FULL VIDEO: PRESS CONFERENCE
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.