चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण।
हंटरगंज के कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय जोरी के छात्राओं ने रांची में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। रविवार को अंडर 17 श्रेणी के राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में हंटरगंज कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय जोरी के शाहीन खातून और निरुपा कुमारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कि है।
छात्रा शाहीन खातून कोबना गांव की और निरूपा कुमारी औरु गेरुआ गांव की रहने वाली है। झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों के विद्यालय के छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें साहिन खातून और निरूपा कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के अपने नाम किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राजधानी रांची में दोनों छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जोरी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के वार्डन रंजू कुमारी ने छत्राओं की सफलताओं पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। रंजू कुमारी ने बताइ की छात्राओं नाना केवल विद्यालय का बल्कि पूरी जिले का नाम रोशन की है। इससे पूर्व भी इस विद्यालय के छात्राओं ने खो खो सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त कर चुके हैं। दोनों छात्रों की सफलता पर उनके सहपाठियों में काफी खुशी का माहौल है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.