चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका मोड़ के पास हुए डीजे लूटकांड का चतरा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वादी विमल भुईयों, निवासी खजुरिया खुर्द, थाना हंटरगंज ने 13 मई को आवेदन देकर बताया था कि करीब आठ अज्ञात नाकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी डीजे गाड़ी से मिक्सर, एम्पलीफायर, स्टेपलाइजर समेत कई सामान लूट लिए। मामले में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 50/2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एक की तलाश जारी है। छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्टल, तीन मोटरसाइकिल, डीजे सेट के तीन एम्पलीफायर, एक मिक्सर, एक स्टेपलाइजर और छह चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.