भारत के ड्रोनाचार्य मिलिंद राज

Milind raj

रांची : झारखंड

@The Opinion Today

ड्रोन मैन ऑफ इंडिया का झारखंड से क्या है नाता।

लखनऊ के मिलिंद राज आधुनिक भारत के ड्रोनाचार्य हैं।
लोग उन्हें Drone Man of India के नाम से जानते हैं। पूर्व-राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम ने उन्हें यह नाम दिया था।
डॉo कलाम उनके बनाए ड्रोन्स से काफी प्रभावित थे और उन्हें तकनीक का उपयोग समाज की भलाई के लिए करने की सलाह दी थी।

अपने इस नाम पर खरा उतरते हुए मिलिंद, पिछले कई सालों से लगातार अलग-अलग तरह के ड्रोन और रोबोट्स बना रहे हैं।
कोरोना काल में मिलिंद के बनाए Anti-Corona Drone और किसी जीव को बचाने के लिए Search and Rescue Drone के लिए आज भी याद किया जाता है।

मैनेजमेंट साइंस और लीगल स्टडीज की पढ़ाई करने वाले मिलिंद ड्रोन और रोबोट्स पर काम करके पूरे भारत में चर्चित है।
पूर्व राष्ट्रपति स्वo ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरणा पाकर उन्होंने पढ़ाई के बाद खुद की कंपनी और रोबोटिक्स क्लब- ‘रोबोज़ वर्ल्ड‘ शुरू किया।

आज अपने कंपनी के जरिए, वह तरह-तरह के ड्रोन और रोबोट्स बना रहा हूँ। जो भारत के साथ-साथ, विदेशी कंपनियों तक भी पहुँच रहे हैं।

अपने बारे में मिलिंद का कहना है कि कुछ लोग पढ़ाई करके इंजीनियर बनते हैं लेकिन, कुछ लोग इंजीनियर के रूप में ही जन्म लेते हैं। मैं और मेरे साथी, शायद दूसरे तरह के लोगों में से हैं।

मिलिंद ने ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए लोगों की ज़रूरत के अनुसार कई तरह के ड्रोन बनाए हैं। लेकिन मिलिंद को सबसे ज़्यादा सराहना मिली सर्च एंड रेस्क्यू यानी सार ड्रोन (SAR drone) से. इस ड्रोन के माध्यम से उन्होंने एक कुत्ते की जान बचाई थी. यह तकनीक जापान जैसे उन्नत टेक्नोलॉजी वाले देश को इतनी पसंद आयी कि जापान ने मिलिंद पर एक डॉक्युमेंटरी ही बना दी।

Drone

मिलिंद कहते हैं कि टेक्नोलॉजी के सकारात्मक उपयोग पर उनका भरोसा है. इसलिए वह समाज और लोगों की भलाई में इस तकनीक को लगाना चाहते है। मिलिंद चाहते हैं कि इसे वह रोज़गार और शिक्षा से भी जोड़ें। इसके लिए वह ड्रोन और रोबॉटिक्स को आसान बनाना चाहते हैं। मिलिंद का यह मानना है कि ड्रोन तकनीक के साथ ही ड्रोन को ऑपरेट करने वाले पाइलट की भी मांग बढ़ेगी। ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को यह तकनीक आनी चाहिए।

पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने को साकार करने में भी ड्रोन टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका हो सकती है ऐसा उनका मानना है।

ad 01

झारखंड से भी है मिलिंद का नाता

रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में ड्रोन और रोबोटिक्स लैब स्थापित किया गया है। माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर लैब का विधिवत् उद्घाटन किया।
इस लैब का प्रारूप मिलिंद राज ने ही तैयार किया है। आनेवाले दिनों में इस लैब के माध्यम से ड्रोन और रोबोटिक्स तथा एआई रिसर्च के क्षेत्र में नवीनतम और महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी।उद्घाटन के दौरान एक अत्याधुनिक ड्रोन मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया।

लैब के उद्घाटन अवसर पर एसबीयू की माननीया कुलाधिपति श्रीमती जयश्री मोहता के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजीत रानाडे, विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन, कुलसचिव प्रो एस के दंडीन, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी समेत विवि के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion news #drone#dronemsnofindia#milindraj


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading