रांची : झारखंड
@The Opinion Today
पर्यावरण में कोई छोटी-सी तब्दीली, किसी प्रणाली को एक नए और अक्सर विनाशकारी रूप में बदल देती है, तो उसे ‘टिपिंग प्वाइंट’ कहा जाता है।
इनके सक्रिय होने से पृथ्वी के जलवायु तंत्र में कई गंभीर और स्थाई बदलाव सामने आएंगे जिनमें अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड में जमा बर्फ की चादरों के पिघलने से लेकर अमेजन वर्षावनों का सूखना और उष्णकटिबंधीय प्रवाल भित्तियों का नष्ट होना तक शामिल हो सकता है।
जलवायु परिवर्तन मानवता के सामने सबसे बड़ी चुनौती है । जिसके परिणाम सारी दुनिया को भुगतने पड़ रहे हैं। कहीं बाढ़, तो कहीं सूखा, कहीं तूफान और लू, जैसी आपदाओं का आना आम होता जा रहा है।
‘टिपिंग प्वाइंट का खतरा इंसानी महत्वाकांक्षा का ही नतीजा है।
इंसानों को समझना होगा कि इंसान प्रकृति से ऊपर नहीं है, बल्कि वो खुद इस प्रकृति का एक हिस्सा है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion news #tipping point
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.