रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
गुमला जिले की बिशुनपुर, सिसई और गुमला विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है । बिशुनपुर विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से चमरा लिंडा लगातार तीन बार विधायक रहे हैं और चौथी बार भी सत्तारूढ़ दल जेएमएम के टिकट से वे चुनावी मैदान में हैं। उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव से है। कांग्रेस के बागी नेता शिवकुमार भगत भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. जो चमरा लिंडा के लिए बड़ी चुनौती हैं।
उधर, सिसई विधानसभा सीट पर जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो फिर से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनका सीधा मुकाबला पूर्व आईपीएस अधिकारी डा. अरुण उरांव से है। डॉ अरुण कुमार उरांव कांग्रेस पार्टी की नेता और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव के पति हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में जिग्गा सुसारन होरो ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को बड़े अंतराल से हरा कर सबको चौंकाया था।
बात करें गुमला विधानसभा सीट की तो यहां झामुमो के भूषण तिर्की का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के साथ है। भूषण तिर्की इस क्षेत्र के निवर्तमान विधायक हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने मिसिर कुजूर को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि इस बार भाजपा ने सुदर्शन भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उन्हें भूषण तिर्की के साथ ही मिसिर कुजूर से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। मिसिर कुजूर भाजपा के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन क्षेत्रों में बेरोजगारी और पलायन लगातार चुनावी मुद्दे बनते रहे हैं लेकिन समाधान अब तक नहीं हो पाया है।
#jharkhandelections #Election2024 #jahrkhandupdate #theopiniontoday #JMM #NDAalliance #pressconferance #bjp #theopinionfacts #gumla #gumla3l3ction2024 #gumlavidhansabha
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.