रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना 23 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। राज्य के सभी 24 ज़िलों के जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती का काम होगा। सुबह 9 से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले रुझान बैलेट पेपर की गिनती के होंगे। फिर बैलेट पेपर की गिनती के साथ पहले राउंड की गिनती शुरू होगी। पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती के लिए अलग अलग कमरे बनाए गए हैं।
मतगणना केंद्रों से प्राप्त जानकारी और मतगणना राउंड की जानकारी के अनुसार सबसे पहले परिणाम तोरपा विधानसभा के और सबसे आखिर में चतरा विधानसभा का रिजल्ट आएगा।
तोरपा की काउंटिंग 13 राउंड में जबकि चतरा विधानसभा में गिनती 27 राउंड में पूरी होगी।
चतरा विधानसभा में 475 बूथों की गिनती के लिए 18 टेबल लगाए गए हैं वहीं तोरपा के 252 बूथों की गिनती 13 राउंड में संपन्न हो जाएगी। मतों की गिनती के लिए सबसे अधिक टेबल बोकारो में लगाए गए हैं।
#theopiniontoday #Jharkhand #jhakhandelectionresult2024 #Election2024 #chatra #DCchatra #Resultchatra #DCtorpa #torparesult
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.