रांची : झारखंड
@The Opinion Today
संडे ऑन साइकिल अब तक देश के 2500 स्थानों पर हो चुका आयोजित।
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के पिछले महीने शुरू किए जाने के बाद से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान देश भर में 2500 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा चुकी है।
रविवार को गुजरात के पोरबंदर में अपने निर्वाचन क्षेत्र उपलेटा में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने
कहा, ‘‘साइकिल चलाना प्रदूषण का समाधान है। यह एक स्वास्थ्य मंत्र है। सभी को साइकिल चलाना चाहिए, क्योंकि यह व्यक्ति को फिट रखने के लिए फायदेमंद है। आप एक समूह बनाकर साथ में साइकिल चला सकते हैं। मैं सभी को फिट इंडिया वेबसाइट और ऐप पर पंजीकरण करने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन का अनुसरण करते हुए रविवार को साइकिल चलाने के अभियान का एक हिस्सा बनने का सुझाव दूंगा। कृपया खुद को उपलेटा साइकिलिंग क्लब के सदस्य के रूप में पंजीकृत करें। जब मैं उपलेटा में रहूंगा, तो मैं भी आपके साथ साइकिल चलाऊंगा।’’
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों के बीच एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2019 में ‘फिट इंडिया’ पहल शुरू की थी।
युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और एमवाई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाता है। ये आयोजन देश भर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) और खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में एक साथ होते हैं।
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #फिट_इंडिया_अभियान #फिट_इंडिया_संडे_ऑन_साइकिल
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.