पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना…

raghubar das 01

खूंटी : झारखंड

@ The Opinion Today

 सरना धर्म कोड पर कांग्रेस पर साधा निशाना,राज्य में उग्रवाद फिर से पनप रहा है, न यहां जल जंगल जमीन सुरक्षित है न जनमानुष सुरक्षित है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीसीसीएल कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ मुलाकात के दौरान झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। धनबाद से दुमका जाते समय गेस्ट हाउस में रुके रघुवर दास का दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने उनसे मुलाकात की। वही रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में अंचल कार्यालय से लेकर सीएमओ कार्यालय तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसा दिए आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा। रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में न आदिवासी सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। उन्होंने रांची में जमीन विवाद को लेकर बढ़ती हत्याओं पर चिंता जताई और कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हर दिन जमीन विवाद को लेकर हत्या हो रही है, और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। वही सरना धर्म कोड के मुद्दे पर कांग्रेस और जेएमएम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह दल केवल राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार थी, तब उन्होंने इसे लागू नहीं किया, और अब इस पर राजनीति कर रहे हैं।

Theopiniontoday

वही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए रघुवर दास ने कहा कि सरकार इन क्षेत्रों में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में उद्योग नहीं आने का मुख्य कारण यहां पर बढ़ते अपराधी घटना व्यापार के अनुकूल व्यवस्था नहीं होना सिंगल विंडो सिस्टम हो हमारे समय में इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में पूरे देश में चौथे स्थान पर झारखंड था अब 27 वां स्थान पर है वही उग्रवाद फिर से झारखंड में पनप रहा है ऐसी स्थिति में कोई भी निवेशक कभी भी निवेश करना नहीं चाहेगा वही अबुआ राज में महिलाएं सूचित महसूस नहीं कर रही है खासकर आदिवासी महिलाएं न ही जल जंगल जमीन न जनमानुष सुरक्षित है।

 

 


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

बाइट – रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड

 


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading