रांची : झारखंड
@The Opinion Today
तकनीक की मदद से अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हजारों साल पहले विलुप्त हो चुके Dire Wolf भेड़ियों को फिर से जिंदा कर दिया है। अमेरिका के डलास की एक कंपनी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने करीब 12,000 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ की प्रजाति को दोबारा से जिंदा कर लिया है।
इसके लिए कंपनी ने हजारों साल पहले पुराने दांत और 72 हजार साल पहले खोपड़ी ने निकले हुए डीएनए का इस्तेमाल करके क्रिस्प तकनीक का इस्तेमाल किया है। हालाँकि विज्ञान अभी तक फिलहाल इंसान तो जिंदा नहीं हो पाया है लेकिन इस सफलता के बाद यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा है की इसी तरह विलुप्त हो चुके डायनासोर भी तकनीक के जरिए वापस आ सकेंगे। डायनासोर करीब 66 मिलियन साल पहले विलुप्त हो गए थे।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion_news #DireWolf #geneticengineering
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.