रांची : झारखंड
@The Opinion Today
झारखंड में भी Ghibli आर्ट स्टाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। आम लोग के साथ राज्य के पॉलिटिशियन और सेलिब्रिटी भी अपनी फोटो को Ghibli इमेज में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
क्या है Ghibli इमेज?
हाल फिलहाल OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o यूजर्स के लिए पेश किया है। जिसके बाद यूजर्स ने अपनी फोटोज को Ai की मदद से घिबली इमेज में बदल सकते हैं।
इस AI टूल की मदद से किसी भी इमेज को Ghibli स्टाइल में बदला जा सकता है। हालांकि Chat GPT के प्रीमियम वर्जन यूजर्स ही इस तरह ही इमेज को जनरेट कर सकते हैं।
Ghibli का मतलब क्या होता है?
घिबली शब्द लीबियाई अरबी शब्द से लिया गया है। जिसका शाब्दिक अर्थ ‘गर्म रेगिस्तान’ है।
Ghibli एक विश्व प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो का नाम भी है जिसकी स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। अपने सुंदर हाथ से बनाए गए एनीमेशन और आकर्षक कहानी कहने के लिए मशहूर Ghibli ने कुछ सबसे पसंदीदा एनिमेटेड फिल्में भी बनाई हैं।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #Ghibli #AI
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.