रांची : झारखंड
@The Opinion Today
एशियन मास्टर एथेलेटिक्स में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व।
CCL पिपरवार एरिया में कार्यरत ऑफिस सुप्रिटेंडेंट अमोल कांत मिश्रा ने 45 वें ऑल इंडिया मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500मीo की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 50 वर्षीय अमोल कांत ने यह दूरी 5 मिनट 4 सेकंड में पूरी की।
अब वह चेन्नई में आयोजित होने वाली एशियन मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को चतरा के उपायुक्त रमेश घोलप ने उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
अमोल कांत मिश्रा इससे पहले भी 42 KM की फूल मैराथन प्रतियोगिता में गिल्ड जीत चुके हैं।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion_news #asia-masters-athletics
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.