गिरिडीह : झारखंड
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा के नावाडीह और डुमरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति जब आबादी में आधी है तो हक भी उसे आधा मिलना चाहिए।
राज्य की महिलाओं को सशक्त बना सरकार का उद्देश्य रहा है।
महिलाओं को लाइन में पीछे नहीं आगे खड़ा होना है।
उन्होंने कहा झारखंड की हेमन्त सोरेन सरकार गरीबों किसानों और अल्पसंख्यकों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हेमंत सोरेन को काम करने नहीं दिया। उन्हें झूठे मुकदमों में जेल भेजा। सरकार के क्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने गरीबों को बिजली बिल माफ किया। मईया सम्मान योजना के तहत बहनों और माताओं को सम्मान देने का काम किया है।
मंच से उन्होंने पूर्व मंत्री स्वo जगरनाथ महतो के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए सभी को शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया।
CLICK THE ICON TO GET THE LATEST TRENDING VIDEOS
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.