चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
गुरु गोष्ठी और स्कूल भ्रमण के दौरान हर्ष जोहार की चर्चा पर दिया गया जोर।
प्रोजेक्ट हर्ष जोहार के अंतर्गत पीएलसी -7 की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में ऐसे बुद्धिजीवियों की एक टीम गठित की गई जिसका कार्य एक दूसरे के साथ सामाजिक एवं भावनात्मक का विकास कर एक दूसरे का सहयोग करना है ताकि अपने विभाग तथा अपने पर्सनल लाइफ के काम को ससमय कर सके । समस्याओं का समाधान विषय पर आयोजित यह बैठक में बताया गया की हर्ष जोहार पाठ्यक्रम में परिकल्पित प्रमुख क्षमताओं में से एक है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश मिश्रा उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी/समन्वयक, मुख्यमत्री उत्कृष्ट विद्यालय तथा प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सक्रिय भागीदारी की और अपने दैनिक कार्यों में आने वाली वास्तविक जीवन की समस्याओं के उदाहरण साझा किए। पीएलसी 7 बैठक ने एक ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ समस्याओं पर विचार-विमर्श और उनके समाधान का सह-निर्माण किया गया। यह प्रयास निश्चित रूप से हर्ष जोहार कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में और सदस्यों के व्यक्तिगत विकास मे मदद करेगा। इसके अलावा बैठक मे सभी को अपने अपने ब्लॉक मे गुरु गोष्ठी और स्कूल भ्रमण के दौरान हर्ष जोहार के बारे बातचीत करने के लिए कहा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हर्ष जोहार कार्यक्रम के आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि “यह बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास में मदद करता है। बैठक में चर्चा किए गए समस्या समाधान विषय को अपने पास परिवेश के परिस्थिति में प्रयोग करे और बेहतर कार्यक्षमता हेतु सकारात्मक वातावरण तैयार करे।” इस बैठक में कुल 45 जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, बैठक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश मिश्रा, संपूर्णा कंसोर्टियम के जिला प्रतिनिधि श्री अविनाश उपाध्याय, दिव्यानी, यश ठाकुर , सरिता कुमारी, स्वाति चौधरी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हर्ष जोहार पाठ्यक्रम क्या है ?
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् एवं झारखंड शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् के सहयोग से प्रोजेक्ट संपूर्णा के तहत हर्ष जोहार पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। वर्ग 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित हर्ष जोहार पाठ्यक्रम छात्र छात्राओं में सामाजिक भावनात्मक कौशल जगाने का पाठ्यक्रम है जिसका उद्देश्य राज्य के बच्चों को नकारात्मक भावनात्मक अनुभवों से निपटने की कला सीखने, जटिल समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने में सक्षम बनाने , एटीएम विकास के लिए उनके प्रयासों को बाद देने , एक दुसरे के साथ सकारात्मक संबंध और दूसरों के प्रति सहानुभूति के महत्व को समझाना है।
हर्ष जोहार पाठ्यक्रम में झारखंड के प्रासंगिक क्षेत्र और संस्कृति की भी झलक है। जहां लोक कथाओं , वास्तविक अनुभवों, क्षेत्रीय गतिविधियों को एक साथ लाया गया है जिनसे बच्चे रूबरू होते हैं। यह पाठ्यक्रम बदलते समय के अनुरूप बनाया गया है जिसका प्रारंभ हमेशा खुश रखने वाली गतिविधियों से शुरू होकर संकल्पना और अभिव्यक्ति के साथ समाप्त होगा।
प्रोजेक्ट सम्पूर्ण के बारे में जानिए।
प्रोजेक्ट सम्पूर्ण JEPC का एक परिवर्तनकारी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य राज्य में संपूर्ण बाल विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण लाना है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और स्कूल नेतृत्व की क्षमताओं का निर्माण करके, स्कूलों में सीखने के माहौल को मजबूत करना , अभिभावकों को गतिविधियों में शामिल करके किशोरों की महत्वपूर्ण सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा (SEL) में सुधार करना है।
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.