BJP का दांव उल्टा कैसे पड़ गया। हेमंत सोरेन ने BJP के नैरेटिव का कैसे किया मुकाबला

BJP list of candidate

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

23 नवंबर को झारखंड में करीब 2 महीने से चल रहा चुनावी घमासान अपने नतीजे पर पहुंच गया । नतीजों के ऐलान के साथ कयासों पर विराम लग गया है। नतीजे सबके सामने हैं। JMM कि नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। वहीं बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
JMM गठबंधन ने कुल 56 सीटें जीती हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े 42 से 14 ज्यादा है। बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA 24 सीटें ही जीत पाया है।

BJP का चुनावी कैंपेन

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करने के लिए बांग्लादेश से आए कथित “अवैध अप्रवासियों” को प्रमुख मुद्दा बनाया । ‘माटी, बेटी और रोटी’ पर खतरे और “घुसपैठिए” के कारण आदिवासियों के जल, ज़मीन और जंगल पर संकट को जोरों शोर से उठाया।

JMM की रणनीति

विधानसभा चुनाव के दौरान JMM ने अपने अभियान को अपनी कल्याणकारी योजनाओं, खासकर मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना और आदिवासी अस्मिता के नैरेटिव पर केंद्रित रखा । मैया सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने मिलता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि झामुमो की जीत में महिला मतदाताओं की भूमिका अहम रही है।

नैरेटिव की जीत

चुनाव नैरेटिव सेट कर लड़े और जीते जाते है। झारखंड विधानसभा चुनाव में भी इंडिया और एनडीए गठबंधन के अपने अपने नैरेटिव थे। BJP ने ‘माटी, बेटी और रोटी’ को मुद्दा बनाया जबकि इंडिया गठबंधन ने आदिवासी सीएम की गिरफ्तारी, आदिवासी नेता का अपमान और आदिवासी अस्मिता को लेकर विधानसभा चुनाव की लड़ाई को बीजेपी बनाम हेमंत सोरेन बना डाला। अंत में जीत नैरेटिव की हुई। नैरेटिव जिसे जनता ने पसंद किया।

 

#theopiniontoday #Jharkhand #jharkhandelectionresult @Chiragpaswanyoutube  @bjp   @Bjpjharkhand_2.0   @ljpforindia  #AJSU @Chiragpaswanyoutube  @bjp   @Bjpjharkhand_2.0   @ljpforindia  


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading