रांची : झारखंड
@The Opinion Today
रांची स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान -आईआईएम में आज स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिडबी के जीएम अरिजीत सेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इनके अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, देहरादून,दिल्ली और पटना समेत अन्य शहरों के स्टार्टअप से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सिडबी के जीएम अरिजीत सेन ने कहा की सिडबी की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी। सिडबी का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्योग यानी एमएसएमई को वित्तीय सहायता देना और उनका विकास करना है। स्टार्टअप के तहत आने वाले प्रोजेक्ट को सिडबी वित्तीय पोषण देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में 16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी। सिडबी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने का काम करता है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #Innovation #Startup ##IIMRanchi #StartupEcosystem #VentureLatitude #Entrepreneurship #InnovationLeadership @sidbiofficial
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.