रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने राज्य सभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि भारत में आयुष उद्योग का आकार 18.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। सरकार आयुर्वेद उत्पादों के बाजार के विकास को समर्थन प्रदान कर रही है।
विकासशील देशों के लिए अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (RIS ) के तहत फोरम ऑन इंडियन ट्रेडिशनल मेडिसिन (FITM ) द्वारा 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट – ‘भारत में आयुष क्षेत्र: संभावनाएं और चुनौतियां’ में 2020-21 में आयुष उद्योग का आकार 18.1 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कहा की आयुष मंत्रालय ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय क्षेत्र की योजना” लागू की है। अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, रोड शो आदि में भाग लेने के अलावा आयुष दवा निर्माताओं, उद्यमियों, आयुष संस्थानों और अस्पतालों आदि को प्रोत्साहन देना है।
आयुष उत्पादों के निम्नलिखित प्रमाणपत्रों को आयुष मंत्रालय प्रोत्साहित करता है:-
WHO के दिशानिर्देशों के अनुसार फार्मास्यूटिकल उत्पादों (COPP) का प्रमाणन।
भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा कार्यान्वित गुणवत्ता प्रमाणन योजना।
अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट देखे
Promotion of Ayurvedic Medicines at Global Level
#theopiniontoday #jharkhand #आयुष #ayush #आयुष_मंत्रालय #Ministry_of_Ayush #COPP #QCI #WHO
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.