भारत मौसम विभाग से जुड़ी जानकारी

freepik candid image photography natural textures highly r 8925

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

1875 में स्थापित, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 जनवरी 2025 को अपनी सेवा के 150 वर्ष पूरे कर रहा है । यह भारतीय उपमहाद्वीप में मौसम के व्यवस्थित अवलोकन, नियमित रिपोर्टिंग और वैज्ञानिक पूर्वानुमान के लिए बनाए गए शुरुआती सरकारी विभागों में से एक है।
आधुनिक मौसम विज्ञान को 17वीं शताब्दी में थर्मामीटर, बैरोमीटर के आविष्कार और वायुमंडलीय गैस नियमों के निर्माण के साथ वैज्ञानिक आधार मिला। पहली मौसम विज्ञान वेधशाला 1785 में कोलकाता में स्थापित की गई थी।

आईएमडी की स्थापना देश में मौसम विज्ञान संबंधी कार्यों को केंद्रीकृत करने के उद्देश्य से किया गया था। तब से, इसने आधुनिक भौतिक विज्ञान के रूप में मौसम विज्ञान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसने मौसम और जलवायु सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी क्षमताओं को लगातार उन्नत और बढ़ाया है, जिससे देश और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान मिला है।

पंचायत मौसम सेवा

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग और पंचायती राज मंत्रालय और हरित चेतावनी मौसम सेवा ने मिलकर पंचायत मौसम सेवा पोर्टल को विकसित किया है। पोर्टल के माध्यम से अंग्रेजी, हिन्दी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं में मौसम संबंधी पूर्वानुमान प्रत्येक पंचायत प्रमुख और पंचायत सचिव को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वह देश के प्रत्येक गांव तक पहुंच जाये। इस पहल से मौसम को लेकर चेतावनी, सतर्क रहने, मध्यम स्तर के मौसम पूर्वानुमान के साथ देश के प्रत्येक किसान को समृद्ध बनाया जायेगा। इससे उन्हें बुवाई, प्रत्यारोपण, सिंचाई, उर्वरक, कीटनाशक उपयोग आदि की योजना बनाने में मदद मिलेगी। इससे इनपुट लागत और प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान कम करने में मदद मिलेगी और अंततः उत्पादन व आय बढ़ेगी।
विकसित किए गए वेबपेज का यूआरएल है: https://mausam.imd.gov.in/greenalerts

IMD की मोबाइल एप और मौसमग्राम

आईएमडी ने मौसम से जुड़ी सभी तरह की सेवाओं जैसे कि वर्तमान मौसम, प्रत्येक घंटे से लेकर सात दिन के पूर्वानुमान, वर्षा, नमी, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय/चंद्रास्त, वर्षा, बिजली, चक्रवात को लेकर सतर्क करना, विमानन और कृषि मौसम संबंधी परामर्श के लिए एकीकृत जीआईएस आधारित संवादात्मक मोबाइल ऐप ‘मौसम’ को लॉन्च किया है। ऐप देश में विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

‘‘हर हर मौसम, हर घर मौसम’’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए आईएमडी ने ‘‘मौसमग्राम’’ को लॉन्च किया है जो कि मोबाइल ऐप ‘‘मौसम’’ के माध्यम से उपलब्ध है। इसके माध्यम से लोग नक्शे अथवा स्थान का नाम, पिनकोड अथवा निर्देशांक का इस्तेमाल करते हुए सर्च प्रक्रिया के जरिये जहां वह है उस स्थान के बारे में आब्जर्वेशन, पूर्वानुमान और चेतावनी को देख सकते हैं। मोबाइल ऐप में लिखित और रेखाचित्र के माध्यम से पूर्वानुमान व चेतावनी का प्रसार किया जाता है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सागरीय क्षेत्र सहित नक्शे पर एक सामान्य क्लिक कर अपने चयनित स्थान के मौसम पूर्वानुमान की विस्तृत जानकारी ले सकता है। यह पूर्वानुमान प्रति घंटे, तीन-घंटे, छह- घंटे से लेकर 10-दिन तक के आधार पर उपलब्ध है, जिसमें वर्षा, तापमान, आर्द्रता, पवन वेग और बादल होने जैसे महत्वपूर्ण मौसम मानदंडों को कवर किया गया है। इस माड्यूल को सटीकता और विश्वसनीयता का ध्यान रखते हुए आईएमडी में ही अत्याधुनिक साधनों और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

‘‘मौसमग्राम’’ तक आईएमडी की वेबसाइट (https://mausamgram.imd.gov.in) के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विज्ञान भवन में 15 और 16 जनवरी 2024 को भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. उद्योग, शिक्षा, शैक्षणिक संस्थान, वैज्ञानिक समुदाय सहित अन्य फिल्ड के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की जिम्मेदारी आम जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए मौसम और जलवायु संबंधित डेटा, जानकारी व पूर्वानुमान को आम लोगों और संबंधित एजेंसियों के साथ नियमित तौर पर जानकारी शेयर करना है।

रांची में मना विशेष कार्यक्रम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के 150वें वर्ष के मौके पर रांची स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल के साथ स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, महानिदेशक आइएमडी मृत्युंजय महापात्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक बाबूलाल, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर राज्यपाल और विशिष्ट अतिथियों ने झारखंड मौसम दर्पण और मॉनसून रिपोर्ट झारखंड-2024 का लोकार्पण किया। साथ ही आइएमडी का थीम सॉन्ग को लांच किया गया।

visite website

#theopiniontoday #jharkhand #weather #IMD


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading