जमशेदपुर : झारखंड
@ The Opinion Today
टाटा स्टील की ओर से 24 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जमशेदपुर हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चैतन्य भानू ने संवाददाता सम्मेलन में दी। इस अवसर पर टी-शर्ट और पदकों का अनावरण भी किया गया।
बताया गया की दौड़ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी। 21 किलोमीटर की दूरी में सी एच एरिया, के एस लिंक रोड, सोनारी साईं मंदिर और मरीन ड्राइव शामिल होगा। इस आयोजन में कुल 9:50 लाख रुपए पुरस्कार राशि रखी गई है।
टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। सभी आयु वर्ग और क्षमताओं के धारकों के लिए इसमें विभिन्न श्रेणियां रखी गई है।
हाफ मैराथन क्या है? ज़यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
#theopiniontoday #Jharkhand #jamshedpur #jrdtata #tatasons #tatasteel #jrdtatacomplex #ratantata #tatasteel #noeltata #halfmarathon
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.