रांची : झारखंड
Publication Desk @ The Opinion Today
ब्रेन रॉट ऐसा कोई शब्द सुना है अपने। नहीं तो फिर अब जल्द ही यह शब्द सबकी जुबान पर चढ़ने वाला है। घंटों मोबाइल फ़ोन पर मिम्स और रील देखते रहने वालों के लिए ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी प्रेस डिक्शनरी में यह शब्द उपलब्ध है। जिसका अर्थ किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का कथित रूप से बिगड़ना है। ब्रेन रॉट कोई नया शब्द नहीं बल्कि इसका प्रयोग पहले भी साहित्यिक कृतियों में हुआ है। सोशल मीडिया के बेकार कंटेंट को नया नाम दें के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल खूब किया गया।
ब्रेन रॉट शब्द का दायरा काफी बड़ा है। इसके व्यापक अर्थों की बात करें तो यह शब्द सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सामग्री को ज़्यादा देखने के परिणामों पर चिंता के रूप में है। इसका एक मतलब किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का कथित रूप से बिगड़ना। इसका एक अर्थ ऑनलाइन दुनिया के लिए हमारी नाराज़गी को दर्शाने वाले शब्द के रूप में भी है जी का प्रयोग करके हम सोशल मीडिया से जुड़ी अपनी चिंताओं को बयां करते हैं।
#theopiniontoday #words_of_the_week #Brainrot #oxfordwords
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.