रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
नए साल की पिकनिक खूंटी के लतरातू डैम पर मनाइए
खूंटी और रांची जिले की सीमा पर स्थित है लतरातू जलाशय।
खूंटी के डुमरगड़ी पंचायत में अवस्थित है इस डैम की खूबसूरती ऐसी है कि एक बार आने के बाद दुबारा आने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। जाड़े का मौसम शुरू होते ही विदेशी पक्षियों का भी अपना डेरा जमाते रहते हैं।
डैम के समीप की पहाड़ियों पर उकेरी कलाकृतियां और उनपर लिखे संदेश जलाशय की सुंदरता को चार चांद लगाने में पीछे नहीं रहते। खूंटी जिले का सबसे बड़ा डैम है लतरातू, जो लगभग 4 किमी लंबा और 2 किमी चौड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। डैम के पूरब में ऊंची पहाड़ियां दूर से मनमोहक लगती है। इसके बारे में और क्या लिखा जाय कि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसके मुरीद हैं।
पिछले कुछ वर्षों में डैम को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए कैंटीन, रेस्ट रूम, पैडल बोट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। साथ ही झारखंड टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा पर्यटक मित्र बनाकर लोकल सपोर्ट और टूरिज्म को गति देने पर कार्य किया गया है।
लतरातू डैम की आकर्षकता बस्ती है प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और मनोरम दृश्य को साथ लिए डैम के चारों ओर फैले हरे-भरे जंगल, साफ-सुथरी झील में पक्षियों की चहचहाहट । प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोग के लिए भी यह एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है।
लतरातू डैम से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है प्रसिद्ध साईं मंदिर और घघारी धाम । ये दोनों ही स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। लतरातू डैम पहुंचने के कई रस्ते हैं। जिसका मुख्य मार्ग कर्रा, लोधमा, बेड़ो व लापुंग से होकर जाता है। यहां गेस्ट हाउस, बोटिंग, शौचालय, बेंच, ओपन जिम, खाने-पीने के स्टॉल सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।
#theopiniontoday #jharkhand #CMjharkhand #Hemant_Soren #Latratu_Dam #khunti #tourism_Jharkhand @VisitJharkhand
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.