100% स्ट्राइक रेट के साथ LJP का झारखंड की राजनीति में दस्तक

LJP

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

100% स्ट्राइक रेट वाली लोजपा के जीत के मायने

चतरा विधानसभा सीट पर पहली जीत के साथ झारखंड में पार्टी ने दी दस्तक

शनिवार 23 नवंबर झारखंड के जनादेश का दिन रहा। राज्य की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है। राज्य में नई सरकार का गठन 28 नवंबर को होगा। सूबे में नई सरकार इंडिया गठबंधन की होगी। सरकार के मुखिया फिर से हेमंत सोरेन हो सकते हैं।
इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने अप्रत्याशित फैसला सुनाया है। भाजपा और आजसू की सीटें पिछले विधानसभा की तुलना में कम हो गई है वहीं जदयू और जे के एल एम जैसी पार्टियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी है।

एनडीए फोल्डर में चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए झारखंड विधानसभा का यह चुनाव बेहद खास रहा। लोजपा को गठबंधन के सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत चतरा विधानसभा की सीट दी गई थी । लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस एक सीट के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
चतरा से लोजपा प्रत्याशी के नाम के ऐलान के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने माहौल बनाने के लिए खुद ही जिम्मा उठाया। चुनावी सभा के बाद प्रचार के आखिरी दिन रोड शो करके उम्मीदवार जनार्दन पासवान के लिए माहौल बनाया।
लोजपा ने इस एक सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी के जमुई से सांसद अरुण कुमार भारती , समस्तीपुर की सांसद सांभवी चौधरी और वैशाली से सांसद वीणा देवी को चुनावी प्रचार का जिम्मा सौंप रखा था।

LJP CHATRA JANARDAN PASWAN

लोजपा के लिए इस एक सीट पर जीत के मायने

चतरा विधानसभा सीट लोजपा को गठबंधन के तहत दिए जाने के बाद इसे एक गलत फैसला माना कहा जा रहा था।
लोजपा को इससे पहले शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट पर एक बार चुनाव लड़ने का मौका गठबंधन के तहत मिल चुका था लेकिन पार्टी को चुनाव में जीत नहीं मिली थी।
इस बार लोजपा ने इस मौके को एक अवसर के रूप में लिया।
पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट के साथ दस्तक दिया है। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन पार्टी ने बीते लोकसभा चुनाव में किया था। लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने बिहार की 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। पार्टी ने चतरा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रह चुके जनार्दन पासवान को टिकट दिया और फिर वही हुआ जिसका लोजपा को लंबे समय से झारखंड में इंतजार था।चिराग की पार्टी ने अपनी एक सीट निकाल ली।

चतरा विधानसभा का परिणाम

लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने 27 राउंड की गिनती के बाद 109019 वोट हासिल किए। वह राष्ट्रीय जनता दल की रश्मि प्रकाश से 18 हजार 401 वोटों से आगे रहे।

बीजेपी का प्लान B रहा सफल

लोक सभा चुनाव में देश भर में बीजेपी के खिलाफ चलाए गए दुष्प्रचार से दलित और अल्पसंख्यक वोटों में बिखराव देखने को मिला था। इसका सीधा असर लोक सभा के परिणाम में देखने को मिलता है।
विधानसभा चुनाव के दौरान भी राज्य में इस परसेप्शन में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली। एनडीए गठबंधन के लिए राज्य की 9 एससी सीटों पर जीत दर्ज करना सरकार बनाने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था। लोजपा को चतरा सीट पर चुनाव लड़कर बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए दलित वोटों के एक धड़े को अपनी ओर करने का प्रयाय किया।

चतरा लोक सभा की 4 सीटों पर एनडीए का कब्जा

लोक सभा की 4 सीटों पर जीत विकास और विश्वास का नतीजा: सांसद काली चरण सिंह

WhatsApp Image 2024 11 24 at 19.12.19 7cdba27a
चतरा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर इस विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत हुई है। चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 5 में से 4 सीटों पर इस बार भाजपा और सहयोगी दलों ने कब्जा जमाया है।
चतरा के सांसद काली चरण सिंह ने संसदीय क्षेत्र की 4 सीटों पर मिली जीत को विकास और विश्वास की जीत बताया।

पिता का सपना था झारखंड में पार्टी को विस्तार मिले: चिराग

झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा रामविलास की जीत के बाद खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह उनके पिता, स्वर्गीय रामविलास पासवान का सपना था कि पार्टी झारखंड में भी प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने चतरा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार किया जाएगा।

LJP CHATRA jharkhand

लोजपा का संगठन मजबूत, पार्टी बीजेपी की मजबूत सहयोगी: वीरेंद्र प्रधान

चतरा में पार्टी की जीत के बाद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद प्रधान ने इसे एनडीए की जीत बताया। उन्होंने कहा राज्य में लोजपा का अपना जनाधार है। पार्टी का संगठन हर जिले में है।

WhatsApp Image 2024 11 24 at 19.11.30 9889f9ec

चतरा में विकास के लिए चिराग संकल्पित: सांसद अरुण भारती

लोजपा के प्रदेश प्रभारी और जमुई से सांसद अरुण भारती ने पार्टी प्रत्याशी की जीत पर बोलते हुए कहा कि चतरा की जनता ने लोजपा और जनार्दन पासवान पर विश्वास व्यक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जिले के विकास के लिए संकल्पित है।

WhatsApp Image 2024 11 24 at 19.11.55 c393afb2

इंडिया और एनडीए फोल्डर में होगा बड़ा उलटफेर

विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम अनिश्चितता से भरा रहा है। इंडिया गठबंधन की सहयोगी राजद ने इस चुनाव में पिछले प्रदर्शन से काफी बढ़िया परिणाम दिया है। राजद को 4 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एनडीए गठबंधन के सहयोगी जदयू और लोजपा ने भी अपनी अपनी सीटों पर आशा के अनुरूप परिणाम दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान आजसू को उठाना पड़ा है । 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही इस पार्टी को मात्र एक सीट पर विजय का स्वाद चखने को मिला । आने वाले समय में गठबंधन की राजनीति में कई गांठ खुलेंगे और कई नए गांठ पड़ेंगे।

theopiniontodayyoutube

 

#theopiniontoday #Jharkhand #jharkhandelectionresult # #theopiniontoday @Chiragpaswanyoutube  @bjp   @Bjpjharkhand_2.0   @ljpforindia  #theopiniontoday @Chiragpaswanyoutube  @bjp   @Bjpjharkhand_2.0   @ljpforindia  


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading