रांची : झारखंड
@The Opinion Today
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में AI के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने बुधवार को भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन की इकाई इंडिया एआई के साथ साझेदारी की घोषणा की।
इसके तहत 2026 तक पांच लाख लोगों को एआई के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट देशभर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एआई प्रोडक्टिविटी लैब की भी स्थापना करेगी। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एआई टूर के दूसरे दिन सत्य नडेला ने केंद्र सरकार तथा विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों के साथ क्लाउड व एआई आधारित रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत को कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करना चाहिए और आधारभूत मॉडल तैयार करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि निवेश ही इसमें प्रवेश की वास्तविक बाधा है।
5 कमानियों के साथ MOU
माइक्रोसॉफ्ट ने इंडिया एआई के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत भारत में एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा।
कंपनी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख सेक्टर्स की पांच अग्रणी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इन कंपनियों में रेलटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा ग्रुप शामिल हैं। इससे इन कंपनियों के विभिन्न कर्मियों और ग्राहकों को क्लाउड और एआई तकनीक का लाभ मिल सकेगा। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा कि पूरी दुनिया एआई के क्षेत्र में भारतीय नेतृत्व की तरफ आशा से देख रही है।
हेल्थ और रेलवे को प्राथमिकता।
माइक्रोसॉफ्ट और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स की रणनीतिक साझेदारी करते हुए नवाचार, संयुक्त उत्पाद विकास और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में काम करेंगे। इसके माध्यम से डिसीज प्रोग्रेशन पर रिसर्च को भी बढ़ावा मिलेगा।
रेलटेल और माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय रेलवे एवं सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल, क्लाउड व एआई ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए पांच साल की रणनीतिक साझेदारी की है। इससे रेलटेल के कर्मचारियों को नवीनतम डिजिटल, क्लाउड और एआई तकनीक में प्रशिक्षित किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट, इंडिया एआई कौशल विकास का करेंगे काम
● एमओयू के तहत माइक्रोसॉफ्ट और इंडिया एआई साथ मिलकर 2026 तक छात्रों, शिक्षकों, डेवलपर्स, सरकारी अधिकारियों और महिला उद्यमियों समेत पांच लाख लोगों के कौशल विकास का काम करेंगे।
● ग्रामीण क्षेत्रों में एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ‘एआई कैटलिस्ट’ की स्थापना होगी। एक लाख एआई इनोवेटर्स और डेवलपर्स को सहयोग दिया जाएगा।
सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #Microsoft
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.