चतरा: झारखंड
@The Opinion Today
शाहिद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह की 168वीं शहादत दिवस के अवसर पर चतरा के टंडवा के कामता गांव में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉo इरफान अंसारी ने सर्वप्रथम प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किया।
सभा को संबोधित करने के दौरान स्वास्थ्य और खाद आपूर्ति मंत्री डॉo इरफान अंसारी ने एक चिमनी से निकलते धुएं और तेज ध्वनि को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाला। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी लोगों के बीच जहरीला धुआं छोड़कर बीमारी बांटने का काम कर रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक किशुन कुमार दास बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी उपस्थित थे।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #mining #DC_Chatra #Jharkhandmines #NTPC_Tandwa @IrfanAnsariMLA
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.